छत्तीसगढ़

दो नक्सली गिरफ्तार, आगजनी के आरोपी थे

बीजापुर। जिला पुलिस ने दबिश देकर सड़क निर्माण में संलग्र वाहनों में आगजनी के दो नक्सलियों को गिरफ्तार किया है। बस्तर आईजी विवेकानंद सिंहा ने बताया कि थाना कोतवाली बीजापुर से सउनि अशोक कुमार साहू, गोपाल सिंह ठाकुर केरिपु 85 वाहिनी से टूआईसी विनोद रावत, डिप्टी कमांडेंट सिंगारवेल, एसी अतुल यादव के हमराह जिला बल एवं केरिपु का संयुक्त बल एरिया डॉमिनेशन एवं नक्सली आरोपियों एवं वारंटियों की पता तलाश में पोंजेर की ओर रवाना किया गया था।

इस दौरान ग्राम पोंजेर में घेराबंदी कर आगजनी मामले के 2 नक्सली आरोपियों माड़वी बुधराम, गुडडू माड़वी को पकड़ा गया। उन्होंने बताया कि पकड़ाए नक्सली 14 मार्च 2018 को गंगालूर मार्ग पर सड़क निर्माण कार्य में लगे वाहनों को पामलवाया के पास आगजनी की घटना में शामिल रहे हैं, जिनके द्वारा जेसीबी-01, अजाक्स-02, बारब्रेटर रोलर-01, डबल ड्रम रोलर-01 एवं पानी टेंकर 01 को आग के हवाले कर दिया गया था।

यहाँ भी देखे – 2 ग्रामीणों की हत्या में शामिल 4 नक्सली गिरफ्तार

Back to top button