छत्तीसगढ़
2 ग्रामीणों की हत्या में शामिल 4 नक्सली गिरफ्तार

जगदलपुर। दो ग्रामीणों की हत्या के आरोप मेंं कोंडागांव में पुलिस ने 4 नक्सलियों को धरदबोचा है। बस्तर आईजी विवेकानंद सिंहा एवं एसपी अभिषेक पल्लव ने बताया कि सूचना मिली थी कि कुछ नक्सली ग्राम आदनार आए हुए हैं।
इस पर फौरन बयानार थाने से पुलिस का संयुक्त बल रवाना किया गया, जिसने योजनाबद्ध तरीके से इलाके की घेराबंदी कर जमधर कोर्राम, सोनाधर कोर्राम, बडग़ुल नेताम तथा लिबरू नेताम को दबोच लिया। गिरफ्तार नक्सली आदनार के ग्रामीण रैजु कोर्राम तथा सुदू कोर्राम की हत्या एवं सोनू राम कोर्राम एवं उसके पुत्र नवलू कोर्राम, नेहरू कोर्राम, सगाराम कोर्राम तथा सुनीता कोर्राम के साथ मारपीट की घटना में शामिल रहे हैं।
यह भी देखे – सुकमा हमले में शामिल 12 नक्सली गिरफ्तार