छत्तीसगढ़स्लाइडर

सुकमा हमले में शामिल 12 नक्सली गिरफ्तार

जगदलपुर। जिला पुलिस ने सुकमा हमले में शामिल 12 नक्सलियों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए नक्सली क्रिस्टारम सहित अन्य आधा दर्जन हमलों में शामिल रहे हैं। गिरफ्तार सभी नक्सली जनमिलिशिया सदस्य और छत्तीसगढ़ के मूल निवासी हैं।
बस्तर आईजी विवेकानंद सिंहा एवं एसपी सुकमा अभिषेक मीणा ने बताया कि सूचना मिली थी कि क्रिस्टारम थाना क्षेत्र में बड़ी संख्या में नक्सली मीटिंग के लिए एकत्र हुए हैं। फौरन डीएफ, डीआरजी, एसटीएफ एवं सीआरपीएफ का संयुक्त बल रवाना किया गया, जिसने योजनाबद्ध तरीके से इलाके की घेराबंदी कर मड़कम जोगा, कोमरम रामू, पोडिय़म नंदा, माड़वी दुला, माड़वी सिंगा, मड़कम नंदा, पोडिय़म पांडू, सोढ़ी देवा, मड़कम जोगा, माड़वी जोगा एवं मड़कम हिड़मा को गिरफ्तार कर लिया।


अधिकारियों ने बताया कि पकड़ाए नक्सली क्रिस्टारम हमले सहित आधा दर्जन हत्या, हत्या का प्रयास, आगजनी, अपहरण, लूटपाट, पुलिस पर फायरिंग, बारूदी विस्फोट एवं सड़क काटने जैसी संगीन वारदातों में शामिल रहे हैं। उन्होंने बताया कि पकड़े गए नक्सलियों से पूछताछ के दौरान नक्सली गतिविधियों के बारे में महत्वपूर्ण सुराग हाथ लगे हैं।

यह भी देखे –पुलिस पार्टी पर हमला करने वाले तीन नक्सली गिरफ्तार

Back to top button
close