VIDEO: पुलिस और लोगों के बीच तालमेल बनाना प्राथमिकता – काबरा

रायपुर। रायपुर रेंज के नए आईजी दीपांशु काबरा ने बुधवार को अपना कार्यभार संभाला। कार्यभार संभालते हुए श्री काबरा ने मीडिया से चर्चा में कहा कि उनका मुख्य उद्देश्य पुलिस व लोगों के बीच तालमेल बनाकर रायपुर रेंज के सभी शहरों में शांति व्यवस्था बनाए रखना है।
ज्ञात हो कि रायपुर रेंज के आईजी प्रदीप गुप्ता ने अपने कार्यभार को नए आईजी दीपांशु काबरा को सौंपा। इस दौरान आईजी ऑफिस में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अमरेश मिश्रा सहित सभी सीएसपी मौजूद थे।
इस दौरान प्रदीप गुप्ता ने कहा कि दीपांशु काबरा रायपुर में पहले भी पदस्थ रह चुके हैं, उन्हे यहां काम करने का अच्छा अनुभव है। श्री गुप्ता ने टीम के सभी सदस्यों को धन्यवाद दिया। आईजी दीपांशु काबरा ने भी कहा कि प्रदीप गुप्ता का मार्गदर्शन हमेशा मिलता रहेगा।
यह भी देखें : VIDEO : प्रियंका की सगाई पार्टी में जमकर नाची उसकी मां, देखिए कौन दे रही है उसका साथ