क्राइमवायरल

महिला ने जिसके साथ मिलकर पति को मारा… अब उसी देवर को मौत के घाट उतारा…

मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में हत्या का एक ऐसा मामला सामने आया है जिसके खुलासे के बाद पुलिस का भी सिर चकरा गया है. यहां पुलिस ने एक महिला को देवर की हत्या के मामले में पूछताछ के लिए हिरासत में लिया तो उसने 5 साल पहले हुई हत्या का राज उगल दिया. पुलिस के मुताबिक, महिला ने कबूल किया है कि उसने 5 साल पहले अपने देवर के साथ मिलकर पति की हत्या की थी और अब उसी देवर की हत्या कर दी है.

हैरान कर देने वाला ये मामला भोपाल के कोलार इलाके का है जहां शुक्रवार को एक युवक की लाश को सुअर खा रहे थे. पुलिस ने जब मामले की तफ्तीश की तो पता चला कि लाश दामाखेड़ा की झुग्गियों में रहने वाले मोहन नाम के एक शख्स की है जो अपनी भाभी और उसके बेटे के साथ रहता था.

इसके बाद पुलिस ने जब उसकी भाभी को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया तो उसने ना केवल अपने देवर की हत्या कबूल की बल्कि ये भी बता दिया कि इसी देवर के साथ मिलकर उसने 5 साल पहले अपने पति की हत्या कर दी थी और फिर उसकी लाश को घर में ही दफन कर दिया था. महिला के बयान के आधार पर पुलिस ने शनिवार देर रात जमीन में गड़ा एक कंकाल निकाला है जिसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.

पुलिस के मुताबिक, महिला ने बताया है कि 5 साल पहले उसने देवर के साथ रहने के लिए उसके साथ मिलकर पति की हत्या कर दी थी और उसके शव को घर पर ही दफना दिया था.

तब से लेकर अब तक अपने बेटे और देवर के साथ ही रहती थी लेकिन बीते कुछ दिनों से उसके और देवर के बीच लगातार विवाद हो रहा था जिससे परेशान होकर उसने अपने बेटे की मदद से देवर मोहन को मार दिया. इसके बाद महिला के बेटे ने शव को कलियासोत नदी के किनारे फेंक दिया, जहां शुक्रवार शाम को सुअरों ने शव को खाना शुरू कर दिया. इस घटना के बाद ही पुलिस मामले में सतर्क हुई और 24 घंटे के भीतर ही मामले में सनसनीखेज खुलासा कर दिया.

Back to top button