Breaking Newsछत्तीसगढ़वायरल

बिलासपुर का एक मकान जो 17 दिनों से खुला है, मेन गेट पर कुत्ते की दहशत ऐसी कि ना पुलिस, ना मकान मालिक घुसने की हिम्मत दिखा पाए…

बिलासपुर। मंगला स्थित दीनदयाल कालोनी में पिछले 17 दिनों से संदिग्ध स्थिति में एक खुले मकान से मोहल्ले में दहशत है। खतरनाक कुत्ता के कारण मकान के अंदर जाने की हिम्मत कोई नहीं जुटा पा रहा है। पुलिस भी मकान का बाहर से मुआयना कर वापस लौट आई।

मोहल्ले वासियों के अनुसार दीनदयाल कालोनी मंगला के क्वाटर नम्बर एलआईजी 766 में पिछले 15 दिनों से कोई नही है। वहां एक विदेशी नस्ल का कुत्ता बंधा है। संदिग्ध हालात में मकान का दरवाजे खुला हुआ है।



सामने से गेट बंद है, जहां चौबीसों घंटे एक विदेशी खतरनाक कुत्ता रहता है। इसकी सूचना पर कुछ दिनों पूर्व पुलिस मौके पर पहुंची थी। घर के अंदर खतरनाक कुत्ते को देखकर पुलिस मोहल्ले वाले को कुत्ते को कुछ भी नहीं खिलाने की हिदायत देकर लौट आई। बताया जाता है कि यह मकान मगरपारा में रहने वाले किसी दुबे का है। जिन्होंने किसी युवक को मकान किराये पर दिया है। किरायेदार युवक पिछले 17 दिनों से गायब है। मकान मालिक कॉलोनी आए थे और कुत्ते के कारण वे भी घर के अंदर नहीं गए। घर में कूलर चलते देख बिजली काटकर लौट गया। मामला संदिग्ध लग रहा। (एजेंसी)

यह भी देखें : कैटरीना और सलमान ने कर ली शादी.!!, माँ सलमा खान ने दी बधाई, PHOTO वायरल… 

Back to top button
close