क्राइमदेश -विदेश

दिनदहाड़े बैंक में घुसे तीन लुटेरे, कैशियर को किया घायल ले गए नकदी, फिल्मी स्टाइल में दिया वारदात को अंजाम, सीसीटीवी में घटना कैद

जींद। जींद के अंतर्गत आनेवाले लिजवाना कलां गांव में स्थित पंजाब नेशनल बैंक में मोटरसाइकिल पर सवार तीन बदमाशों ने पिस्तौल के बल पर दिन-दहाड़े बैंक कैशियर से 82 हजार रुपये लूट लिए। बदमाशों ने पिस्तौल का बट कैशियर के सिर में मारकर उसे जख्मी कर दिया। वारदात को अंजमा देकर बदमाश फरार हो गए। जानकारी के अनुसार सोमवार दोपहर लिजवाना कलां गांव में स्थित पीएनबी बैंक में बैक कर्मचारी अपना काम कर रहे थे। दर्जनों लोग बैंक में मौजूद थे। इसी बीच मोटरसाइकिल पर सवार तीन बदमाशों ने हाथ में पिस्तौल लिए बैंक में घुसे। दो बदमाश ने हेल्मेट पहन रखी थी, जबकि तीसरे के मुंह कपड़े से ढंका था। एक बदमाश के हाथ में दो पिस्तौल थे।

वहीं एक लुटेरे ने बैंक के गेट पर खड़े होकर ग्राहकों पर पिस्तौल तान ली और कोई भी हरकत पर मारने की धमकी थी। दूसरा लुटेरा सीधे बैंक मैनेजर सुनील के पहुंचा और पिस्तौल निकाल ली। तीसरे लुटेरा कैशियर के पहुंचा और नकद निकालने को कहा। कैशियर ने जब आनाकानी की तो आरोपी ने पिस्तौल के बट से उस पर हमला कर दिया और 82 हजार रुपये लूट लिए। इसके बाद बदमाश हाथों में हथियार लहराते हुए बैंक से निकल कर मोटरसाइकिल पर सवार होकर फरार हो गए। लुट की पूरी वारदात बैंक में लगे सीसीटी कैमरे में कैद हो गई।

यह भी देखें : पति को बचाने तीन भालुओं से भिड़ गई पत्नी, दोनों घायल

Back to top button
close