Breaking Newsछत्तीसगढ़स्लाइडर

पति को बचाने तीन भालुओं से भिड़ गई पत्नी, दोनों घायल

चंद्रकांत पारगीर, बैकुंठपुर। कोरिया के सोनहत विकासखंड में एक महिला ने अपने पति को बचाने तीन भालुओं से भीड़ गई। जिसके बाद भालुओं को भागना पड़ा। हालांकि इस लड़ाई में महिला और उसका पति दोनों घायल हो गए, जिनका इलाज निजी नर्सिग होम में जारी है। Join TheKhabrilal WhatsApp Group

जानकारी के अनुसार शनिवार की दोपहर अपने खेत में काम कर रहे सोंहतबके घुघरा निवासी रामभजन राजवाड़े पर अचानक तीन भालुओं ने हमला कर दिया, वहीं कुछ दूरी पर काम में लगी उसकी पत्नी को उसके पति के चिल्लाने की आवाज सुनाई दी। वो दौड़ कर अपने पति को बचाने तीनों भालुओं से भीड़ गई। देखते ही देखते तीनों भालू भागते नजऱ आए। इस लड़ाई में पति पत्नी दोनों घायल हो गए। दोनों का इलाज बैकुंठपुर स्थित नर्सिंग होम में जारी है, जहां दोनों खतरे से बाहर बताये जा रहे हैं।

यह भी देखें : VIDEO: दो शावकों के साथ मादा भालू घर में घुसी, हंगामा… 

 

Back to top button
close