छत्तीसगढ़

ब्लास्ट में शामिल एक नक्सली ने किया समर्पण

दंतेवाड़ा। नक्सली पुनर्वास नीति से प्रभावित होकर चोलनार ब्लास्ट में शामिल एक नक्सली पोदिया उर्फ गांधी बड्डे ने कल शाम दंतेवाड़ा जिला पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया।
एसपी अभिषेक पल्लव ने बताया कि आत्मसमर्पित माओवादी पिछले कई वर्षों से प्रतिबंधित माओवादी संगठन में जुडक़र मंलागीर एरिया कमेटी में ग्राम चोलनार क्षेत्र में जनमिलिशिया सदस्य के रूप में सक्रिय रहा।

20 मई को चोलनार मार्ग में नक्सलियों ने पुलिस वाहन को विस्फोट कर उड़ा दिया था, जिसमें 7 जवान शहीद हो गए थे, पोदिया उर्फ गांधी ने बताया कि वह नक्सली नेताओं के गांव में आने पर गांव में होने वाली बैठक में ग्रामीणों को बुलाना, नलक्सलियों के लिए खाने की व्यवस्था करना, दैनिक उपयोगी सामाग्री उपलब्ध कराना, नक्सली बैनर, पोस्टर फेंकना, रोड खोदना, पुलिस वालों की रेकी करने का काम करता था। इस दौरान एसडीओपी धीरेन्द्र पटेल व अन्य पुलिस अधिकारी मौजूद थे।

यह भी देखें : कैबिनेट का फैसला : स्व. अटल बिहारी के नाम पर होगा बिलासपुर विश्वविद्यालय 

Back to top button
close