देश -विदेशस्लाइडर

करोड़ों की ठगी का फरार अफ्रीकन मास्टर माइंड पकड़ाया, काफी मशक्कत के बाद क्राइम ब्रांच की टीम को मिली सफलता

रायपुर। करोड़ों की ठगी मामले में काफी लंबे समय से फरार मास्टर माइंड विदेशी मूल के नागरिक को आखिरकार क्राइम ब्रांच की टीम ने धरदबोचा है। बताया जाता है कि इस मामले का मास्टर माइंड आरोपी ने हर्बल नट मोगैगो बीज की सप्लाई के नाम पर देश भर में करोड़ों की ठगी की थी। इस आरोपी के तीन साथी पहले ही पकड़े जा चुके है। क्राइम ब्रांच की टीम ने इस आरोपी को मुंबई से धरदबोचा है।



पुलिस के मुताबिक क्राइम ब्रांच की टीम को सूचना मिली कि फरार आरोपी अफ्रीकन आरोपी मुम्बई में छुपा है। इस पर राजधानी क्राइम ब्रांच की टीम आरोपी की तलाश में मुम्बई में डेरा डाले हुए थी। आरोपी को नवी मुंबई के उल्वे से गिरफ्तार किया गया है। आरोपी अपना नाम मारिया मार्शल बताता था, और लोगों को व्यवसाय का लालच देकर ठगी का शिकार बनाता था। आरोपी ने रायपुर निवासी रजनीश द्विवेदी को ठगी का शिकार बनाया था। इसकी सूचना पीडि़त ने सिविल लाइन थाने में दी। सूचना के आधार पर आरोपी के तीन साथियों की गिरफ्तारी पहले ही की जा चुकी है।

यह भी देखें : मतदाता सूची में सनी लियोनी, पूर्व मंत्री की जगह हाथी का फोटो, कुमार गौरव के साथ कई अभिनेत्रियों की भी लगी है लिस्ट में तस्वीर, जांच के आदेश 

Back to top button
close