वायरलस्लाइडर

मतदाता सूची में सनी लियोनी, पूर्व मंत्री की जगह हाथी का फोटो, कुमार गौरव के साथ कई अभिनेत्रियों की भी लगी है लिस्ट में तस्वीर, जांच के आदेश

बलिया। निर्वाचन आयोग चुनावों को लेकर संजीदा है, लेकिन उसके बाद भी कई तरह की गलतियां सामने आ रही है। उत्तरप्रदेश के बलिया जिले में ऐसी ही गलती सामने आई है, जहां वोटर लिस्ट पर भारी अनियमितता दिख रही है। दो दिन पहले वोटर लिस्ट में खामियों की रिपोर्ट वायरल हुई थी, जिसके बाद विभाग सक्रिय हुआ और जांच पड़ताल शुरु हुई।

बलिया जिले की वोटर लिस्ट में फिल्म अभिनेत्री सनी लियोनी को भी शामिल किया गया हैं। ऑनलाइन वोटर लिस्ट में सनी लियोनी की फोटो लगी है। जिले की सदर तहसील में कई मतदाताओं की फोटो की जगह फिल्मी अभिनेत्रियों और जानवरों व पक्षियों की तस्वीरें लगा दी गई हैं।



जिन मतदाताओं की फोटो के साथ खिलवाड़ किया गया है, उसमें प्रदेश सरकार के पूर्व मंत्री नारद राय भी हैं। इनकी जगह वोटर लिस्ट में हाथी का फोटो दिखाई पड़ रहा है। विवेकानंद कालोनी की एक महिला की जगह अभिनेत्री सनी लियोनी की तस्वीर लगा दी गई है। वहीं अंकुर सिंह के फोटो के बदले हिरन और कुमार गौरव के फोटो के स्थान पर कबूतर की तस्वीर लगाई गई है।

निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार एक मई से 30 जून के बीच मतदाता सूची में नाम जोडऩे का प्रावधान था। इस दौरान मनमाने तरीके से फीडिंग की गई और अधिकारियों ने भी जांच किए बिना स्वीकृति प्रदान कर दी। इस मामले में डाटा ऑपरेटर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है।

यह भी देखें : मुख्यमंत्री को रमशीला, कमला बहन ने बांधी राखी 

Back to top button
close