कुपवाड़ा के हंदवाड़ा में मुठभेड़ के बाद 4 आतंकी गिरफ्तार

श्रीनगर। सुरक्षा बलों ने जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के हंदवाड़ा में रविवार सुबह एक संक्षिप्त मुठभेड़ के बाद 4 आतंकियों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से हथियार और बारूद बरामद हुए हैं। ये सभी आतंकी नए आतंकी संगठन में नए-नए भर्ती हुए हैं और एलओसी को पार कर उस तरफ जाने की फिराक में थे।
सेना को पुख्ता सूचना मिली थी कि 4 नए-नए भर्ती हुए दहशतगर्द अल बद्र के 3 आतंकवादियों की सरपरस्ती में एलओसी को पार करने की योजना बना रहे हैं। इसके बाद सेना ने पुलिस के साथ मिलकर जॉइंट ऑपरेशन में आतंकवादियों की घेरेबंदी की। दोनों तरफ से गोलीबारी शुरू हो गई। सुरक्षाबलों ने आतंकियों को सरेंडर करने के लिए कहा। चारों नए-नए भर्ती आतंकियों ने सरेंडर कर दिया जबकि अल बद्र के बाकी 3 आतंकी फरार हो गए।
यह भी देखें : बारिश भी नहीं रोक पाई बहनों को बंदी भाईयों को राखी बांधने से