जनता को मुलभूत सुविधाएं शीघ्र मुहैया कराने की मांग को लेकर आप ने घेरा एसडीएम कार्यालय

रायपुर। आम आदमी पार्टी ने रायपुर उत्तर विधानसभा क्षेत्र की जनता को मुलभूत सुविधाएं नहीं मिलने की बात कही है। पार्टी यहां की जनता को शीघ्र यह सुविधाएं उपलब्ध कराने की मांग को लेकर रायपुर एसडीएम कार्यालय का घेराव किया। एसडीएम को सौंपे गए ज्ञापन में कहा गया कि जनता पीने का साफ पानी, निराश्रित पेंशन, राशन कार्ड होने के बावजूद राशन ना मिलना, और कोई भी कार्ड बनवाने के लिए दर-दर की ठोकरें खाने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है।
रायपुर उत्तर विधानसभा से विधानसभा प्रत्याशी योगेन्द्र सेन ने बताया कि आम आदमी पार्टी जनता के हक दिलाने में मजबूती के साथ प्रयास कर रही है और इनकी जायज मांगों के लिए अगर हमें धरना-प्रदर्शन भी करना पड़े तो हम तैयार हैं। आज के घेराव में विभिन्न वार्डों से बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए जिसमें मुख्य रूप से वर्णिता सिन्दुरिया, आशा मनघटे, रीना रात्रे, रीमा, चिना राव, आशा राव, सुखमनी गोस्वामी, दीपा रानी साहू, बबलू पांडे, होजेफा, मनोज नायक आदि शामिल हुए।
यहाँ भी देखे : हिरण के बच्चे को बचाने अजगर की हत्या, 16 ग्रामीणों के खिलाफ FIR