क्राइमदेश -विदेशवायरल

हिरण के बच्चे को बचाने अजगर की हत्या, 16 ग्रामीणों के खिलाफ FIR

करवार। एक हिरण के बच्चे को बचाने के लिए उत्तर कन्नड़ जिले के बासापुर गांव के लोगों ने एक अजगर की हत्या कर दी। हैरान करने वाली बात यह रही कि जिस हिरण के बच्चे को बचाने के लिए गांववालों ने अजगर को मारा, वह भी नहीं बच सका।


दरअसल कल सुबह गांव के बाहर देखा कि लगभग 8 फीट लंबे एक अजगर ने हिरण के बच्चे को मुंह में दबाकर रखा है। जब तक गांव के लोग इकट्ठा हुए, तब तक अजगर हिरण के बच्चे को निगलने ही वाला था। गांववालों ने उसे देखा तो सोचा कि हिरण के बच्चे को बचाया जाए। उन्होंने अजगर के मुंह से हिरण को बाहर खींचने की कोशिश की लेकिन अजगर ने काफी ताकत से उसे अपने मुंह में दबा रखा था। इसके बाद गांव वाले लाठी-डंडे लेकर आए और अजगर पर बरसाने शुरू कर दिए। कुछ ही मिनटों में अजगर की मौत हो गई और हिरण के बच्चे को बाहर निकाल लिया गया। हालांकि गांववालों की खुशी ज्यादा देर नहीं टिकी क्योंकि हिरण के बच्चे की भी दम घुटने से मौत हो चुकी थी।


घटना की जानकारी मिलते ही वन विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे और पूछताछ की। गांववालों ने उन्हें काफी समझाने की कोशिश की कि उन्होंने जानबूझकर ऐसा नहीं किया है, बल्कि एक हिरण को बचाने की अच्छी नियत से किया है। वन विभाग के अधिकारियों ने वन्य जीव संरक्षण अधिनियम और आईपीसी के तहत 16 गांव वालों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाया है। हालांकि अभी सभी आरोपी पुलिस की पहुंच से बाहर हैं।

यहाँ भी देखे : बस्तर में शिक्षा के क्षेत्र में क्रांति आई है : केदार

Back to top button
close