
रायपुर। कांग्रेस भवन में चुनाव अभियान समिति की बैठक चल रही है। वहीं भवन के बाहर शिव डाहरिया के समर्थक नारेबाजी कर रहे हैं। कुछ दिन पहले पीआर खुंटे ने शिव डाहरिया को बिलाईगढ़ से टिकट दिए जाने के संबंध में विरोध जताया था। भूपेश बघेल की मौजदूगी सैकड़ों की संख्या में लोगों ने नारेबाजी की थी। उनका कहना था कि किसी स्थानीय को टिकट दिया जाना चाहिए। इसके बाद अब शिव डाहरिया के समर्थक उन्हें टिकट दिए जाने की बात कहतें हुए नारेबाजी कर रहे हैं।
डहरिया के समर्थन में आये समर्थको ने भूपेश बघेल को एक कद सौंपी है जिसमें पीआर खूंटे द्वारा बिलाईगढ़ में बाहरी प्रत्याशी को लेकर जो बातें कहीं है उसके सबूत कार्यकर्ताओं ने एक CD के रूप में प्रदेश अध्यक्ष को सौंपा है। घटना क्रम के बाद मीडिया से बात करते हुए भूपेश बघेल ने कहा की इसकी जांच कराई जाएगी और जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
समर्थन में पहुंचे लोगों का कहना है कि शिव डाहरिया को ही बिलाईगढ़ से टिकट दिया जाना चाहिए, जो लोग शिव डाहरिया को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं वे दूसरी पार्टी को लाभ पहुंचाना चाहते हैं। कांग्रेस विधानसभा प्रत्याशी को लेकर विवाद गहराता जा रहा है। राज्य के अलग-अलग विस सीटों पर प्रत्याशी बनाए जाने को लेकर नेताओं के समर्थक जोर लगा रहे हैं। राजधानी में भी उम्मीदवारी को लेकर बवाल मचा हुआ है।
यह भी देखे – राहुल गांधी एक बार RSS की शाखा में आएं, देश की आत्मा का ज्ञान होगा, जर्मनी में दिए बयान पर RSS का पलटवार