
रायपुर में आए दिन जोरों से हो रहे धर्मांतरण के विरोध में भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष गोविंदा गुप्ता के नेतृव में विशाल पद यात्रा निकाली जाएगी।
यह पद यात्रा रामकुंड से प्रारंभ हो कर के आश्रम, आमापारा, तात्यापारा,पुरानी बस्ती, कोतवाली चौक,टी आई चौक, नगर निगम,फायर ब्रिगेड से होते हुए बैजनाथ धाम मंदिर प्रेस क्लब के समीप समापन होगा।
गोविंद गुप्ता ने बताया है कि इस यात्रा में बहुत बड़ी संख्या में लोग शामिल होने वाले है और सभी समाजिक के लोगो से आव्हान किया है कि इस विशाल पद यात्रा में सम्मिल हो इस धर्मांतरण के खिलाफ।