देश -विदेशवायरल

VIDEO: बकरीद पर श्रीनगर में पत्थरबाजी, पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे

दिल्ली। बकरीद पर जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में सुरक्षाबलों और प्रदर्शनकारियों के बीच हिंसक झड़प की खबर है। बताया जा रहा है कि यहां पर स्थानीय निवासियों ने पाकिस्तान और आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट के समर्थन में नारेबाजी की। आईएसआईएस के झंडे भी लहाराए। यही नहीं, प्रदर्शनकारियों ने सुरक्षाबलों को निशाना बनाते हुए पत्थरबाजी की। प्राप्त जानकारी के मुताबिक, स्थानीय आतंकियों ने कुलगाम में एक एसपीओ की गोली मारकर हत्या भी कर दी है, जिसके बाद माहौल तनावपूर्ण हो गया है।

न्यूज़ एजेंसी एएनआई ने एक वीडियो शेयर किया है, जो श्रीनगर का है। वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे प्रदर्शनकारी सेना की एक वैन को घेरकर पथराव कर रहे हैं। कश्मीर के अलग-अलग हिस्सों में पत्थरबाजी की घटनाएं सामने आ रही हैं। कुलगाम में आतंकियों ने एसपीओ फैयाज अहमद को गोली मार दी। एसपीओ को उस वक्त गोली मारी गई, जब वो ईद की नमाज अदा कर लौट रहे थे।

यह भी देखें : एक मां की ऐसी समझदारी से बची नवजात की जान… 

Back to top button
close