छत्तीसगढ़सियासतस्लाइडर

VIDEO, विधानसभा टिकट: बिलाईगढ़ के कांग्रेसी पहुंचे राजीव भवन, लगाया नारा, नहीं चाहिए पैराशूट प्रत्याशी, भूपेश बघेल ने मीडिया से कहा…अब कार्यकर्ताओं की बात भी रिकार्ड करोगे क्या…

रायपुर। बिलाईगढ़ विधानसभा के लोग मंगलवार को राजीव भवन पहुंचे और किसी स्थानीय व्यक्ति को ही टिकट देने की मांग की है। कांग्रेस भवन पहुंचे कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने भवन के बाहर नारे लगाए कि पैराशूट प्रत्याशी नहीं चलेगा। बिलाईगढ़ से शिव डाहरिया को टिकट दिए जाने की संभावना है, इसके विरोध स्वरुप बिलाईगढ़ के कांग्रेसी अपनी बात रखने प्रदेशाध्यक्ष भूपेश बघेल के समक्ष उपस्थित हुए थे। कार्यकर्ताओं की भीड़ के बीच मौजूद पीसीसी चीफ ने मीडिया कर्मियों से कहा कि अब कार्यकर्ताओं से बातचीच भी रिकार्ड करोंगे क्या। आप सभी से अनुरोध है कि वहां चले जाए। उन्होंने मीडिया कर्मियों के ससम्मान दूर ले जाने को कहा। कांग्रेस में विधानसभा टिकट को लेकर बवाल मचा हुआ है।

राजधानी में भी उम्मीदवार को लेकर बैठक में हंगामा हो चुका है। पश्चिम के संभावित प्रत्याशी को लेकर कांग्रेसियों आपत्ति जताई है तो पश्चिम के संभावित दावेदार विकास उपाध्याय के समर्थकों ने भी एक युकांई के खिलाफ कार्रवाई करने का मोर्चा खोल दिया है। उन्हें युवा कांग्रेस प्रभारी को पत्र देकर कहा कि अनुशासनहीनता की कार्रवाई युवा कांग्रेस के महासचिव पर की जाए। राहुल गांधी ने छत्तीसगढ़ दौरे के दौरान कहा था कि अब उसी को टिकट दिया जाएगा, जो धरातल पर काम करेगा। उन्होंने पैराशूट वाली बात भी अपने भाषण के दौरान कही थी। जिसका असर इस प्रकार नजर आ रहा है।

यह भी देखे – मोतीलाल वोरा कोषाध्यक्ष पद से हटाए गए, अहमद पटेल को मिली जिम्मेदारी

Back to top button
close