छत्तीसगढ़स्लाइडर

अटल जी की अस्थि छत्तीसगढ़ की प्रमुख नदियों में की जाएगी विसर्जित, निकाली जाएगी अटल अस्थि कलश यात्रा…

रायपुर। भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी वाजपेयी जी की अस्थि छत्तीसगढ़ के प्रमुख नदियों में विसर्जित की जाएगी। सभी जिलों व मंडलों में अटल अस्थि कलश यात्रा निकाली जाएगी। सर्वदलीय प्रार्थना सभा का आयोजन होगा।


भाजपा कार्यालय एकात्म परिसर में तैयारी बैठक में मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने कहा कि छत्तीसगढ़ की धरा धन्य है जहां हम सबके प्रेरणास्रोत स्व. अटल बिहारी वाजपेयी की अस्थि राज्य की प्रमुख नदियों में विसर्जित की जाएगी। इस पुण्य कार्य में समाज के हर वर्ग की सहभागिता जरूरी है। भाजपा प्रदेशाध्यक्ष धरमलाल कौशिक ने कहा कि सभी जिलों में सर्वदलीय प्रार्थना सभा का आयोजन किया जायेगा। सभी मंडलोंं में अटल अस्थि कलश यात्रा पहुंचेगी। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ के निर्माण का नींव रखने वाले पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी वाजपेयी की अस्थि जिले के सभी प्रमुख नदियों में विसर्जित की जाएगी। साथ ही मंडलों में भी शोकसभा का आयोजन किया जायेगा।

बैठक में भाजपा प्रदेश संगठन महामंत्री पवन साय, सांसद रमेश बैस, मंत्री बृजमोहन अग्रवाल, अजय चंद्राकर, विधायक देवजी भाई पटेल, श्रीचंद सुंदरानी, सच्चिदानंद उपासने, संजय श्रीवास्तव, जिलाध्यक्ष राजीव अग्रवाल, मोतीलाल साहू, श्याम सुंदर अग्रवाल, जयंती पटेल शामिल हुए।

यह भी देखे –  बस्तर संभाग में अतिभारी बारिश की चेतावनी: बीजापुर में बाढ़ का कहर, डेढ़ हजार एकड़ फसल बर्बाद

Back to top button
close