छत्तीसगढ़

बस्तर संभाग में अतिभारी बारिश की चेतावनी: बीजापुर में बाढ़ का कहर, डेढ़ हजार एकड़ फसल बर्बाद

रायपुर/जगदलपुर। मौसम विभाग ने राज्य के बस्तर संभाग में आगामी चौबीस घंटों के दौरान एक-दो स्थानों पर भारी से अतिभारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। वहीं संभाग के बीजापुर जिले में बाढ़ ने कहर बरपाया है। यहां बाढ़ की वजह करीब डेढ़ हजार एकड़ फसल बर्बाद हो गया है।
मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार आने वाले चौबीस घंटों के दौरान बस्तर संभाग के जिलों में कहीं-कहीं पर एक-दो स्थानों पर भारी से अतिभारी बारिश होने की पूरी संभावना बनी हुई है।

इधर मौसम विभाग ने राज्य के शेष इलाकों में आसमान के सामान्यत: मेघमय रहने तथा अधिकांश इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश होने अथवा गरज-चमक के साथ बौछारें पडऩे की संभावना जताई है। छत्तीसगढ़ के बस्तर संभाग में सप्ताह भर से निरंतर हो रही मूसलाधार बारिश से जहां सुकमा जिले का उड़ीसा से सड़क संपर्क विच्छेद हो गया है। वहीं एवं नदी नालों में उफान के चलते बीजापुर जिला मुख्यालय से अनेक स्थानों का आवागमन ठप हो गया है। बीजापुर जिले में बाढ़ ने भारी तबाही मचायी है। बाढ़ के कहर से जहां 1500 एकड़ फसल बर्बाद हो गयी वहीं, 65 मकान हुए ध्वस्त हो गए हैं।

यह भी देखे – भैंस के आगे बीन बजाना नहीं, भैंस के आगे हार्न बजाओ, TS सिंहदेव ने किया ट्वीट…कहा भाजपा सरकार पर कोई असर नहीं…

Back to top button
close