छत्तीसगढ़सियासत

भैंस के आगे बीन बजाना नहीं, भैंस के आगे हार्न बजाओ, TS सिंहदेव ने किया ट्वीट…कहा भाजपा सरकार पर कोई असर नहीं…

रायपुर। नेता प्रतिपक्ष टीएस सिंहदेव ने ट्वीटर पर सरकार को घेरते हुए लिखा है कि भैंस के आगे बीन बजाना नहीं बल्कि तैरती भैंस के आगे हॉर्न बजाना कहावत रिंग रोड में तैर रहीं भैंसें सरकार की विफलता को चरितार्थ कर रही हैं।

जिस तरह भैंस के आगे बीन बजाने पर कोई असर नहीं होता उसी तरह रिंग रोड सुधार हेतु इतनी गुहारों का भाजपा सरकार पर कोई असर नहीं हो रहा। उन्होंने ट्वीटर पर एक पोस्टर भी पोस्ट किया है, जिसमें भैंसों को बीच सड़क पर पानी में बैठे हुए दिखाया गया है।

यह भी देखे – राजीव गांधी की जयंती पर युवा कांग्रेस ने जारी किया ‘मै भी बेरोजगार हूँ फार्म’, 23 हजार बूथों पर जाएंगे युकांई, लेंगे युवाओं की सुध

Back to top button
close