छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ सरकार केरल के साथ है और हरसंभव सहायता के लिए तत्पर-रमन

रायपुर। छत्तीसगढ़ सरकार ने केरल बाढ़ पीडि़तों के लिए 7 करोड़ का चावल एवं नगद 3 करोड़ की सहायता राशि की घोषणा की है। मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने सदी के सबसे भीषण बाढ़ से जूझ रहे केरल के बाढ़ पीडि़तों की सहायता के लिए लगभग 7 करोड़ रुपये का एक रेलवे रैक चावल और 3 करोड़ रुपये की राशि भेजने घोषणा की है।

इस तरह लगभग 10 करोड़ रुपये की तत्काल सहायता केरल के बाढ़ पीडि़तों को भेजी जाएगी। उन्होंने कहा है कि यह सहायता कल ही भेजने की कोशिश की जाएगी। मुख्यमंत्री ने कहा है कि उनकी केरल के मुख्यमंत्री से भी चर्चा हुई है। उन्होंने कहा है प्राकृतिक आपदा की इस घड़ी में छत्तीसगढ़ सरकार केरल के साथ है और हर संभव सहायता के लिए तत्पर है। मुख्यमंत्री ने कहा है कि केरल सरकार की सहमति मिलने पर छत्तीसगढ़ से डॉक्टर और स्वयं सेवकों की टीम भी भेजने के लिए तैयार है।

यह भी देखें : VIDEO: भीषण बाढ़ में सेना ने PREGNANT को किया एयरलिफ्ट, हॉस्पिटल मे गुंजी किलकारी

Back to top button
close