देश -विदेशवायरल

VIDEO: भीषण बाढ़ में सेना ने PREGNANT को किया एयरलिफ्ट, हॉस्पिटल मे गुंजी किलकारी

तिरुवनंतपुरम। केरल में एक गर्भवती महिला को एयरलिफ्ट करने का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। सेना के जवानों ने प्रेग्नेंट महिला की मदद के लिए हेलीकॉप्टर से रस्सी लटकाई गई और रस्सी को महिला की कमर से ऊपर बांधा गया है, फिर उसे धीरे-धीरे हेलीकॉप्टर की तरफ खींचा गया। गर्भवती महिला को बचाने के लिए परिवार की ओर से भेजे गए संदेश के बाद नौसेना ने तुरंत कार्रवाई करते हुए मौके पर हेलीकॉप्टर भेजा।



उस हेलीकॉप्टर में एक डॉक्टर भी था, जिन्होंने नीचे उतर कर पहले उस महिला की जांच की। महिला दर्द से कराह रही थी। ऐसे में एयरलिफ्ट कराने के बाद उसे तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया। अस्पताल में महिला ने बच्चे को जन्म दिया। नौसेना के प्रवक्ता ने ट्वीट किया कि गर्भवती महिला को बाढ़ के पानी से निकालकर संजीवनी अस्पताल ले जाया गया। महिला की जांच के लिए डॉक्टर को भी उतारा गया था।

यह भी देखें : VIDEO: Facebook पर अटल बिहारी वाजपेयी पर आपत्तिजनक टिप्पणी, प्रोफेसर की कुटाई… 

Back to top button

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/gaganmittal/public_html/wp-includes/functions.php on line 5471