क्राइमदेश -विदेश

VIDEO: Facebook पर अटल बिहारी वाजपेयी पर आपत्तिजनक टिप्पणी, प्रोफेसर की कुटाई…

मोतिहारी। पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी पर फेसबुक पर किए गए पोस्ट पर कमेंट लिखना एक प्रोफेसर को भारी पड़ गया। इस कमेंट के बाद गुस्साएं लोगों ने प्रोफेसर की पिटाई कर दी और आग लगाने की कोशिश भी की। महात्मा गांधी सेंट्रल यूनिवर्सिटी के सोशल साइंस के सहायक प्राध्यापक संजय कुमार के घर पर कुछ लोगों ने हमला कर दिया। हमले में प्रोफेसर को चोटें आई है।



उन्हें अस्पताल में दाखिल कराया गया है। आरोप के मुताबिक, प्रोफेसर संजय ने अटल के लिए संघी और फासीवादी शब्द का इस्तेमाल करते हुए पोस्ट लिखी थी और पाश की कविता का उल्लेख करते हुए कहा था कि अगर उनके निधन पर पूरा देश शोक में है तो उस देश में से उनका नाम काट दिया जाए। हमलावरों का कहना है कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के खिलाफ सोशल मीडिया पर प्रोफेसर के द्वारा अभद्र शब्दों का प्रयोग करते हुए लिखे पोस्ट से उन्हें आघात पहुंचा है। पीडि़त प्रोफेसर संजय कुमार का कहना है कि फेसबुक पर उन्होंने ऐसा कुछ भी नहीं लिखा जो आपत्तिजनक हो। उनका कहना है कि हमलावर कुलपति के गुर्गे है, जिन्होंने कमेंट का बहाना बनाकर उन पर हमला किया है।

यह भी देखे – VIDEO: महिला के घर घुसकर तोडफ़ोड़, बलवा का मामला दर्ज

Back to top button
close