
रायपुर। एक महिला के घर में बलात प्रवेश कर लोहे की जाली आदि में तोडफ़ोड़ करने वाले 9 युवकों के खिलाफ कोतवाली थाना पुलिस ने अपराध दर्ज किया है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि प्रार्थिया श्रीमति अनीता वाकडे पति संतोष राव वाकडे 42 वर्ष निवासी 44/350 हनुमान मंदिर के पास बुढ़ापारा ने शिकायत दर्ज कराई कि कल दोपहर 1.30 बजे के आसपास हनुमान मंदिर के पास आरोपी जयेस कट्टा, भावेश, देवेंद्र उर्फ मोनु, गोपाल ओझा, जयस्क मस्के, कौशल वर्मा, राजा यादव, अभिशेक संघाई, समीर तिवारी ने एक राय होकर प्रार्थिया के घर में लगे लोहे की जाली तोडऩे लगे। इस पर प्रार्थिया ने मना किया तो आरोपियों ने गाली-गलौच करते हुए जान से मारने की धमकी देने लगे। प्रार्थिया की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी युवकों के खिलाफ बलवा का अपराध दर्ज कर प्रकरण जांच में लिया है।