देश -विदेशसियासतस्लाइडर

पाकिस्तान के 22वें प्रधानमंत्री बने इमरान खान, जानिये क्रिकेटर से राजनेता तक का सफर…

इस्लामाबाद: क्रिकेटर से राजनेता बने इमरान खान आज यानी शनिवार को पाकिस्तान के नए वज़ीर-ए-आज़म यानी प्रधानमंत्री बन गए हैं। अब से कुछ देर पहले उन्होंने बतौर देश के 22वें प्रधानमंत्री के रुप में शपथ ली। इस्‍लामाबाद स्थित राष्‍ट्रपति भवन में सुबह साढ़े 9 बजे शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया था, जहां राष्‍ट्रपति ममनून हुसैन उन्‍हें प्रधानमंत्री पद की शपथ दिलाई।

शपथ ग्रहण समारोह के बाद इमरान ने दस्तावेज पर हस्ताक्षर किया। इमरान खान ने साल 1996 में अपना कदम राजनीति में रखा। 22 वर्षों के अपने राजनीतिक संघर्षों के बाद उन्होंने शनिवार को देश की ‘कप्तानी’ संभाली।


नवजोत सिंह सिद्धू पहुंचे पाकिस्‍तान, शपथ ग्रहण में हुए शामिल

वहीं, क्रिकेटर से राजनेता बने नवजोत सिंह सिद्धू, प्रधानमंत्री के रूप में पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ के प्रमुख इमरान खान के शपथ ग्रहण समारोह में भाग लेने शुक्रवार को पाकिस्तान पहुंच गए। सिद्धू वाघा सीमा के जरिए लाहौर पहुंचे और शनिवार को निर्धारित शपथ ग्रहण समारोह के लिए यहां पहुंचे।

क्रिकेटर से राजनेता

इमरान ख़ान नियाजी एक पाकिस्तानी राजनीतिज्ञ तथा सेवानिवृत्त पाकिस्तानी क्रिकेटर हैं। वह 2013 से 2018 तक पाकिस्तान की नेशनल असेंबली के सदस्य थे, जो सीट 2013 के आम चुनावों में जीती थीं। इमरान बीसवीं सदी के उत्तरार्द्ध के दो दशकों में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट खेला और 1990 के दशक के मध्य से राजनीतिज्ञ हो गए। वर्तमान में, अपनी राजनीतिक सक्रियता के अलावा, ख़ान एक धर्मार्थ कार्यकर्ता और क्रिकेट कमेंटेटर भी हैं।

ख़ान, 1971-1992 तक पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के लिए खेले और 1982 से 1992 के बीच, आंतरायिक कप्तान रहे। 1987 के विश्व कप के अंत में, क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद, उन्हें टीम में शामिल करने के लिए 1988 में दुबारा बुलाया गया। 39 वर्ष की आयु में ख़ान ने पाकिस्तान की प्रथम और एकमात्र विश्व कप जीत में अपनी टीम का नेतृत्व किया। उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 3,807 रन और 362 विकेट का रिकॉर्ड बनाया है, जो उन्हें ‘आल राउंडर्स ट्रिपल’ हासिल करने वाले छह विश्व क्रिकेटरों की श्रेणी में शामिल करता है।

यह भी देखें : VIDEO: नक्सलियों ने यात्री बस को किया आग के हवाले 

Back to top button
close