
सुकमा। नक्सलियों ने सुकमा और दंतेवाड़ा जिले के सरहद में एक यात्री बस को आग के हवाले कर दिया है। दांतेवाड़ा एसपी डॉ अभिषेक पल्लव ने बताया की भूसारास के आगे चिंगावरम – कतियारास थाना गादीरास के निकट नक्सलियों ने बस को रोका और उसमे सवार यात्रियों को नीचे उतारआग लगा दी।
घटना शाम 6:30 बजे की है। बस आर.बी.एम.टी की बताई जा रही है-घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है। बस चालक परिचालक सहित यात्री पूरी तरह से सुरक्षित है। बस सुकमा से दंतेवाड़ा जा रही थी घटना के वक्त लगभग 40 से 45 यात्री सवार थे।
यह भी देखें : VIDEO: राष्ट्रीय-राजकीय शोक में पार्षद मना रहे मोबाइल तिहार