छत्तीसगढ़स्लाइडर

VIDEO: राष्ट्रीय-राजकीय शोक में पार्षद मना रहे मोबाइल तिहार

रायपुर। संचार क्रांति के नाम पर प्रदेश में 54 लाख मोबाइल वितरण मोबाइल तिहार मनाने का निर्णय प्रदेश की रमन सरकार ने लिया है। उसी तारतम्य में राजधानी रायपुर के अनेक वार्डो से लेकर कोरबा, बालको नगर निगम वार्ड क्रमांक 36 में भाजपा पार्षद अंजू गिलहरे ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी जी ,एवं छग के राज्यपाल बलराम दास टन्डन जी के निधन पर 7 दिनों का राष्ट्रीय,राजकीय शोक घोषित होने के बावजूद, भाजपा पार्षद इतनी उत्साहित हो गयी है कि वे रमन सरकार की संचार क्रांति योजना के तहत मोबाइल तिहार के नाम पर अपने वार्ड में मोबाइल वितरण का कार्य किया, सवाल पूछे जाने पर मौजूद जिम्मेदार लोगों ने कहा कि मरने वाले तो मरते रहते हैं काम थोड़ी ना बंद करेंगे।

छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता घनश्याम राजू तिवारी ने इस घटना की कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि,समूचा देश आज पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी जी के निधन से गमगीन है, शोकाकुल है,स्तब्ध है।

भाजपा के भीष्म पितामाह कहे जाने वाले श्री अटल बिहारी वाजपेई जी ने परिश्रम संघर्षों ईमानदारी देश प्रेम का भाव लेकर लंबे समय तक संघर्ष करते रहे जिस का ही परिणाम है कि लोकसभा में मात्र दो सांसद चुनकर जाने वाली भारतीय जनता पार्टी आज लोकसभा में पूर्ण बहुमत की सत्ता पर काबिज है।

परंतु उन्हीं भाजपा पार्टी के पार्षद अपने नेता के प्रति सम्मान रखना ही भूल गए, यही चरित्र है भारतीय जनता पार्टी का कि जिन्होंने वर्षों तक पार्टी की मजबूती के लिए दिन रात एक करते रहे उन्हें अपमानीत किया जा रहा है या फिर मार्गदर्शन कमेटी का सदस्य बन दिया गया है।

आज की भाजपा निजी स्वार्थ और झूठी वाहवाही बटोरने के चलते पूर्वजों के बताए मार्गों पर चलना तो छोड़ उनके अवहेलना करने से भी नहीं घबरा रही है, उक्त घटना की जितनी निंदा की जाए कम है मुख्यमंत्री रमन सिंह छग की जनता से माफी मांगे और संबंधित जिम्मेदारों पर तत्काल कड़ी से कड़ी कार्यवाही करें।

Back to top button

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/gaganmittal/public_html/wp-includes/functions.php on line 5471