देश -विदेश

कल सुबह 9 बजे BJP मुख्यालय ले जाया जाएगा बाजपेयी जी का पार्थिव शरीर, कल होगा अंतिम संस्कार

नई दिल्ली। पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की अंतिम यात्रा कल दोपहर डेढ़ बजे निकाली जाएगी। उनके निधन की खबर आते ही केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह समेत कई दिग्गज नेता एम्स पहुंच गए। इसके बाद वाजपेयी के पार्थिव शरीर को एम्स से उनके कृष्णा मेनन मार्ग स्थित आवास ले जाया गया। शुक्रवार सुबह नौ बजे वाजपेयी के पार्थिव शरीर को बीजेपी मुख्यालय ले जाया जाएगा, जहां लोग अंतिम दर्शन कर सकेंगे। शक्रवार दोपहर डेढ़ बजे वाजपेयी की अंतिम यात्रा निकाली जाएगी। यह अंतिम यात्रा बीजेपी दफ्तर से स्मृति स्थल को निकाली जाएगी।


सूत्रों के मुताबिक अटल बिहारी वाजपेयी का अंंतिम संस्कार स्मृति स्थल के पास किया जा सकता है। अटल बिहारी वाजपेयी के पार्थिव शरीर को एम्स से उनके कृष्णा मेनन मार्ग स्थित आवास ले जाया गया है। रातभर उनके पार्थिव शरीर को आवास पर ही रखा जाएगा। बीजेपी के झंडे को पार्टी मुख्यालय में आधा झुका दिया गया है। वाजपेयी के निधन के बाद राजघाट के शांतिवन इलाके में भारी संख्या में सुरक्षा बल तैनात किए गए। एसपीजी को भी तैनात किया गया है।

यह भी देखे – राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और प्रधानमंत्री मोदी ने दी वाजपेयी को श्रद्धांजलि, कहा- अपने जीवन का प्रत्येक पल उन्होंने राष्ट्र को समर्पित कर दिया था…

Back to top button
close