देश -विदेश

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और प्रधानमंत्री मोदी ने दी वाजपेयी को श्रद्धांजलि, कहा- अपने जीवन का प्रत्येक पल उन्होंने राष्ट्र को समर्पित कर दिया था…

नई दिल्ली। पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के निधन पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गहरा दुख व्यक्त किया है। अपने शोक संदेश में राष्ट्रपति श्री कोविंद ने कहा कि बाजपेयी जी विलक्षण नेतृत्व, दूरदर्शिता तथा अद्भुत भाषण उन्हें एक विशाल व्यक्तित्व प्रदान करते थे। उनका विराट व स्नेहिल व्यक्तित्व हमारी स्मृतियों में बसा रहेगा।

वहीं पीएम मोदी ने श्री वाजपेयी को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि मैं निशब्द हूं, शून्य में हूं, लेकिन भावनाओं का ज्वार उमड़ रहा है। इसके बाद पीएम मोदी ने लिखा कि हम सभी के श्रद्धेय अटल जी हमारे बीच नहीं रहे. अपने जीवन का प्रत्येक पल उन्होंने राष्ट्र को समर्पित कर दिया था. उनका जाना, एक युग का अंत है।

यह भी देखे – छत्तीसगढ़ की जनता राज्य निर्माता के रूप में वाजपेयी को हमेशा याद रखेगी-रमन

Back to top button
close