Breaking Newsछत्तीसगढ़स्लाइडर

VIDEO छत्तीसगढ़: मौसम का मिजाज अचानक बदला…राजधानी रायपुर में तेज तूफान के साथ हुई बारिश…कई इलाकों में साइन बोर्ड और पेड़ गिरे… बिजली भी हुई गुल…

रायपुर। प्रदेश में एक बार फिर मौसम का मिजाज बदला हुआ है। बुधवार को राजधानी रायपुर में दोपहर बाद मौसम अचानक बदला और तेज तूफान के साथ बारिश शुरू हो गई।

अचानक हुई तेज बारिश से शहर तरबतर हो गया। वहीं तेज हवाओं के चलते शहर के कई इलाकों में पेड़-पौधे गिर गए।



करीब आधे घंटे तक हुई तेज बारिश से अधिकतम तापमान में भी कमी दर्ज की गई है,वहीं गर्मी से बेहाल लोगों ने राहत की सांस ली है।

मौसम विभाग ने कल ही अपने पूर्वानुमान में बताया था कि राज्य में कहीं-कहीं पर मौसम का मिजाज बदल सकता है। इस दौरान तेज अंधड़ चलने, भयंकर गर्जन के साथ वज्रपात होने तथा तेज बौछारें पडऩे की संभावना जताई गई थी।



इधर आज राज्य के निकट दो स्थानों पर बने चक्रीय चक्रवात सिस्टम का असर भी इस पर देखने को मिला। चक्रवात के असर से मौसम के मिजाज में तेजी से बदलाव आते गया।

वहीं द्रोणिका के असर से वातावरण में नमी की अधिकता होती गई। सुबह निकली चिलचिलाती धूप और वातावरण में तेजी से आ रही नमीयुक्त हवा के प्रभाव से दोपहर करीब ढाई बजे अचानक मौसम का मिजाज बदला।



आसमान में छाए बादल घने होते गए और देखते ही देखते भयंकर गर्जन और तेज हवाओं के साथ बौछारें पडऩी शुरू हो गई। तेज बौछारें करीब आधे घंटे तक जारी रही। इससे जहां शहर तरबतर हो गया तो वहीं तेज हवाओं के असर से कई कमजोर पेड़-पौधे भी गिर गए।

मौसम विभाग ने कल भी इसी तरह से अचानक मौसम बदलने की संभावना जताते हुए कहीं-कहीं पर भयंकर गर्जन, अंधड़ चलने तथा तेज बौछारों के साथ वज्रपात होने का पूर्वानुमान जताया है।

Back to top button
close