छत्तीसगढ़स्लाइडर

भारी बारिश से नदियों में बाढ़, दो ग्रामीण बहे, रेस्क्यू जारी

बीजापुर। छत्तीसगढ़ के बस्तर संभाग के बीजापुर जिले में भारी बारिश के चलते नदी-नाले उफान पर है। जिसके कारण जिले के अनेक स्थानों में बाढ़ जैसी स्थिति उत्पन्न हो गई है। खबर मिली है कि नदियों में आई बाढ़ के कारण दो ग्रामीण बहकर लापता हो गये हैं। साथ ही साथ कई मवेशी भी बाढ़ के पानी में बह गये हैं।

इधर घटना की सूचना मिलते ही मौके पर रेस्क्यू टीम ग्रामीणों की तलाश में जुट गई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार भोपालपट्नम तहसील के रालापल्ली और सेंड्ररापल्ली इलाके में दोनों ग्रामीणों के बाढ़ में बह जाने की पुष्टि एसडीएम डीसी बंजारे द्वारा की गई है। इधर बारिश के चलते इन्द्रावती नदी का भी जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है। जिसके कारण वहां के जनजीवन प्रभावित हुआ है।

 यह भी देखे – छत्तीसगढ़ के इस क्षेत्र में हो सकती है भारी बारिश….

Back to top button
close