छत्तीसगढ़

संजीवनी 108 और महतारी 102 के कर्मचारी आमरण अनशन करने की तैयारी

संजय सोनी, रायपुर। संजीवनी 108 और महतारी 102 के कर्मचारियों की अनिश्चित कालीन हड़ताल का आज 30 वां दिन है । बता दे आप को की ये वही कर्मचारी है । जो अपनी 6 सूत्री मांगो को लेकर पिछले 30 दिनों से ईदगाह भाठा के धरना स्थल पर बैठे है ।

संजीवनी 108 और महतारी 102 के कर्मचारी संघ के अध्यक्ष राजेंद्र राठौर का कहना है की आज उनकी मांगो पर विचार नहीं किया गया तो वह कल 15 / 08 / 2018 संजीवनी 108 और महतारी 102 के कर्मचारियों के साथ मिलकर आमरण अनशन करने के बारे में कहा अध्य्क्ष का कहना है । की संजीवनी 108 / 102 शासन के तब तक अनिश्चित कालीन हड़ताल पर बैठे गए जब तक हमारी मांगो को पूरा नहीं किया जायेगा ।

Click to Join Our WhatsApp Group

यह भी देखे –  कांग्रेस में 108 नए ब्लॉक अध्यक्ष जल्द, चुनाव से पहले होगी घोषणा, आज जारी की गई है नई सूची

Back to top button
close