Breaking Newsछत्तीसगढ़वायरलस्लाइडर

छत्तीसगढ़ के राज्यपाल टंडन की तबीयत बिगड़ी, हालत नाजुक

रायपुर। छत्तीसगढ़ के राज्यपाल बलरामदास जी टंडन की तबीयत आज अचानक बिगड़ गयी, जिसके बाद उन्हें प्रदेश के सबसे बड़े शासकीय अंबेडकर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज जारी है। राज्यपाल की स्थिति काफी नाजुक बतायी जा रही है।


खबर के अनुसार बलरामदास टंडन की एक-दो दिन पहले से तबीयत खराब चल रही थी, वहीं आज सुबह उनकी तबीयत ज्यादा खराब होने के बाद आज उन्हें अंबेडकर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि अस्पताल में उनकी हालत को देखते हुए आईसीयू में वेंटिलेटर पर रखा गया है। राज्यपाल को किन कारणों से भर्ती कराया गया है इसकी अधिकारिक रूप से पुष्टि नहीं की गई है। लेकिन सूत्रों की माने तो राज्यपाल को हृदयघात आया है और उनकी हालत नाजुक बतायी जा रही है।


इधर राज्यपाल के अंबेडकर अस्पताल में भर्ती कराने की सूचना मिलते ही विशेषज्ञ डाक्टरों की टीम भी अस्पताल पहुंच गई है। डाक्टरों की विशेष निगरानी में उनका इलाज जारी है।
इस खबर की जानकारी मिलते ही स्वास्थ्य संचालक आर. प्रसन्ना भी अस्पताल पहुंचे गए है और राज्यपाल के स्थिति की लगातार जानकारी ले रहे हैं। (एजेंसी)

यह भी देखे –  राज्यपाल बलरामदास की तबीयत बिगड़ी, अंबेडकर अस्पताल में दाखिल

Back to top button
close