
रायपुर। छत्तीसगढ़ के राज्यपाल बलरामजी दास टंडन की अचानक तबीयत बिगड़ गई है। उन्हें अंबेडकर अस्पताल भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि मंगलवार को सुबह अचानक उनकी तबीयत बिगड़ गई। जिसके बाद उन्हें अंबेडकर अस्पताल लाया गया। लेकिन वे रुटीन चेकअप के लिए अंबेडकर अस्पताल ही जाते हैं, इसलिए उन्हें यहीं भर्ती कराया गया है। अंबेडकर अस्पताल के डॉक्टर उनकी जांच पड़ताल कर रहे हैं। यहां विशेषज्ञ डॉक्टरों के अलावा बड़ी संख्या में पुलिस और प्रशासन के अफसर भी पहुंच गए हैं। उल्लेखनीय है कि बलरामदास टंडन ने जुलाई 2014 में छत्तीसगढ़ के राज्यपाल के रूप में कार्यभार संभाला था। वे पंजाब से ताल्लुक रखते हैं।





