VIDEOयूथवायरल

VIDEO : Suicide की धमकी, हाईटेंशन टॉवर पर चढ़ गया युवक

जगदलपुर। शहर से लगे छोटे गारावंड में रियल ड्रामा देखने को मिला। यहां एक युवक ने शराब के नशे में जमकर उत्पात मचाया। वह नशे में हाईटेंशन बिजली टावर पर चढक़र सुसाइड करने की धमकी देने लगा। देखते ही देखते मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। दो घंटे की कशमकश के बाद लोगों ने किसी तरह से समझा बुझाकर युवक को नीचे उतारा। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, मोरठपाल के छोटे गारावंड निवासी मिलाराम कश्यप नशे में धुत होकर हाईटेंशन बिजली टावर पर चढ़ गया।

युवक का ड्रामा टावर के ऊपर तकरीबन 2 घंटे तक चला। उसने बताया कि घर में उसका किसी बात को लेकर विवाद हो गया था। तब उसने सुसाइड करने की सोची और बिजली टावर में चढ़ गया। युवक को हाईटेंशन बिजली टावर पर चढ़ा देख मौके पर लोगों की भीड़ इक_ा हो गई। इसके बाद लोगों ने बिजली विभाग और पुलिस को मामले की जानकारी दी। युवक के नीचे उतरने पर पुलिस उसे अपने साथ ले गई।

यह भी देखे :  Flight में रोया 3 साल का मासूम तो एयरलाइंस ने दे डाली ऐसी धमकी…भारतीय होने पर कसे ताने…और…

Back to top button
close