यूथवायरल

मोबाइल पर घंटों बात…मामला पहुंंचा तलाक तक…पर जज ने आजमाया ये ट्रिक और बच गया परिवार

भोपाल में एक पति-पत्नी घंटों अपने-अपने मोबाइल में चिपके रहते थे। इसी बीच एक दिन ऐसी घटना घटी, जिसके बाद दोनों सीधे तलाक लेने चल दिए। शहर के सर्वधर्म कॉलोनी के रहने वाले इस शादीशुदा जोड़े की तलाक का मामला एसडीएम राजकुमार खत्री के पास पहुंचा। दरअसल, एक दिन जब पति ने पत्नी को मोबाइल पर किसी से बात करते देखा तो वह इतना आग बबूला हो गया कि उसने उसके हाथ से फोन छीना और तोड़ दिया। यही नहीं पति ने पत्नी पर हाथ भी उठाया। पत्नी फौरन थाने गई और शिकायत की। पुलिस ने धारा 151 के केस दर्ज किया। मामला एसडीएम राजकुमार खत्री की कोर्ट में पहुंचा। पति ने जज को बताया कि उसकी पत्नी घंटों एक रिश्तेदार के साथ फोन पर बात करती रहती है और रोक-टोक करने पर झगड़ा करती है। वहीं पत्नी ने आरोप लगाया कि उसका पति भी किसी से घंटों फोन पर बात करता है और मना करने पर मारता-पीटता है। यही वजह है कि दोनों एक दूसरे से तलाक लेना चाहते थे।


एसडीएम ने दोनों को कहा कि उन्हें तलाक इसी शर्त पर मिलेगी जब दोनों लगातार तीन दिन तक कोर्ट साथ आएंगे और साथ जाएंगे। जज के कहे अनुसार दोनों साथ कोर्ट आते थे और जज के कमरे के बाहर सुबह 11 बजे से शाम 5 बजे तक बैठते थे। इस पूरे वक्त दोनों के पास मोबाइल फोन नहीं होता था।
जाहिर है कि जब छह घंटे दो लोग एक साथ बैठें और उनके पास करने को कुछ ना हो, तो वे दोनों एक दूसरे से बात करेंगे ही। बात करते-करते दोनों का मनमुटाव दूर होता गया और तीन दिन के अंदर दोनों की सुलह हो गई और उन्होंने एक दूजे से अलग होने का ख्याल अपने मन से निकाल दिया।

यह भी देखे :  52 साल की महिला को पता ही नहीं चला कब हुई प्रेग्नेंट, डॉक्टरों ने दी ये सलाह तो अस्पताल से भाग खड़ी हुई…

Back to top button
close