
रायपुर। पैदल चल रहे एक व्यक्ति की जेब से कीमती मोबाइल फोन छीनकर भागने का प्रयास कर रहे प्लेजर वाहन सवार दो युवकों को गंज थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि प्रार्थी सुरेश जी राठौर पिता गिरधरलाल रामजी राठौर 55 वर्ष निवासी जटनी कांट्रेक्टर कॉलोनी बसरा पाटना जिला खूर्दा ओडिसा ने शिकायत दर्ज कराई कि कल रात करीब 10.30 बजे प्रार्थी अपने साढू भाई के साथ फाफाडीह बस स्टैण्ड के करीब से पैदल गुजर रहा था।
इसी दौरान आरोपी प्लेजर क्रमांक सीजी 04-डीपी-6913 में सवार आरोपी राजा पाण्डे पिता सहदेव पाण्डे 24 वर्ष निवासी रामनगर गुढियारी, कमल यादव पिता राजेंद्र यादव 19 वर्ष निवासी रामनगर भरत नगर गुढिय़ारी ने छपट्टा मारकर प्रार्थी के जेब में रखे 1 नग यूरेका कम्पनी का मोबाइल फोन कीमती 10000 रूपए छीनकर भागने का प्रयास किया। प्रार्थी ने स्थिति को भांपते हुए तत्काल प्लेजर वाहन को लात मारा तो आरोपी अनियंत्रित होकर गिर पड़े। इसके बाद आरोपियों को पकडक़र पुलिस के हवाले किया गया।