क्राइमदेश -विदेश

सैलरी 18 हजार, छापा के दौरान घर में मिला 2 किलो सोना, 15 लाख नकद, पांच मकान के कागजात और लाखों के बकरे…जानें कौन यह है शख्स

इंदौर। नगर-निगम का एक कर्मचारी जिसे सिर्फ 18 हजार रुपए महीना सैलरी मिलती है वह करोड़ों का आसामी निकला। लोकायुक्त को छापे दौरान करोड़ों की संपत्ति का पता चला है। इंदौर में ही उसके पास 5 आलीशान घर हैं। लोकायुक्त पुलिस ने जब उसके इन पांचों घरों पर एक साथ छापा मारा तो यहां 5 लाख के तो सिर्फ बकरे ही मिले। इसके साथ 2 किलो सोना, 15 लाख नकद, और 25 बाकी संपत्तियों का पता चला। असलम खान ने घर में एक बेहतरीन होम थियेटर बना रखा था। इन मकानों के साथ उसका देवास और महू के आसपास की जमीनें, दो दुकानें, चार घरों के दस्तावेज, लाखों की ज्वेलरी और बैंक अकाउंट की भी जानकारी मिली है।

इसके अलावा एक फ्लैट, तीन चारपहिया वाहन जिसमें एक एसयूवी, एक सेडान कार और एक क्लासिक जीप है। असलम नगर निगम में बेलदार है, लेकिन निगम के भवन अनुज्ञा शाखा में उसका खासा दखल है। असलम चार बार निलंबित भी हो चुका है, लेकिन हर बार वह रसूख के चलते बहाल हो गया। बताया जाता है कि असलम के निलंबन का कारण हर बार यही रहा कि वो भवन निर्माताओं से सांठ-गाठ कर नक्शे पास करवाता था। इस बार लोकायुक्त के छापे में कई डायरियां भीं मिली हैं जिसमें कई सफेदपोशों के नाम भी हैं। छापे की कार्रवाई जारी है।

यह भी देखें : घर में घुसे 4 युवक, बच्चों को कमरे में किया बंद, महिला से गैंगरेप फिर फंदे पर लटकाया… जानें पूरा मामला

Back to top button
close