छत्तीसगढ़स्लाइडर

छत्तीसगढ़ में ‘स्किल ऑन व्हील्स’ का शुभारंभ: कौशल विकास का कानून बनाकर छत्तीसगढ़ ने आदर्श प्रस्तुत किया-हेगड़े

रायपुर। मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह और केन्द्रीय कौशल विकास एवं उद्यमिता राज्य मंत्री अनंत कुमार हेगड़े ने रविवार को मेडिकल कॉलेज परिसर में भारत सरकार के ‘स्किल ऑन व्हील्सÓ कार्यक्रम का शुभारंभ किया। उन्होंने कौशल रथों को झंडी दिखाकर राज्य के भ्रमण के लिए रवाना किया। ये कौशल रथ गांव-गांव में युवाओं को केन्द्र और राज्य सरकार के कौशल विकास कार्यक्रम के तहत रोजगार के बेहतर अवसर प्राप्त करने करने के लिए कौशल विकास प्रशिक्षण और स्वयं का व्यवसाय प्रारंभ करने के लिए मार्गदर्शन देंगे। राज्य में 15 कौशल रथ भ्रमण करेंगे।


इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि कौशल रथ, स्कील ऑन व्हील्स कार्यक्रम भारत सरकार का कौशल उन्नयन का अद्भुत प्रयास है। इस कार्यक्रम के माध्यम से राज्य सरकार प्रदेश के आखिरी गांव तक पहुंचकर युवाओं को कौशल विकास कार्यक्रम से जोडऩे का प्रयास करेगी।
केन्द्रीय कौशल विकास एवं उद्यमिता राज्यमंत्री अनंत कुमार हेगड़े ने कहा कि छत्तीसगढ़ ने पूरे देश में युवाओं को कौशल विकास का अधिकार देने के लिए कानून बनाकर आदर्श प्रस्तुत किया है। उन्होंने छत्तीसगढ़ के सभी जिलों में लाईवलीहुड कॉलेज प्रारंभ करने के साथ कौशल विकास के लिए विकसित की गई अच्छी अधोसंरचना की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम के तहत देश में चार वर्षों में एक करोड़ युवाओं को कौशल विकास का प्रशिक्षण देने का लक्ष्य है।


श्री हेगड़े ने कहा कि आज दुनिया ज्ञान आधारित अर्थव्यवस्था की ओर जा रही है। हमें भी इस दिशा में कदम बढ़ाने होंगे। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ को भी नॉलेज कैपिटल बनाना होगा। रोबोटिक्स, ऑर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और साइबर सिक्योरिटी जैसी अत्याधुनिक टेक्नोलॉजी में भी दक्षता प्राप्त करनी होगी। श्री हेगड़े ने इस अभियान में सभी लोगों से सक्रिय सहयोग का आव्हान किया। उन्होंने कहा कि कौशल विकास कार्यक्रम में केन्द्र सरकार, राज्य सरकार को हरसंभव सहयोग प्रदान करेगी। तकनीकी शिक्षा विभाग की विशेष सचिव श्रीमती अलरमेलमंगई डी ने कार्यक्रम की जानकारी देते हुए बताया कि युवाओं को संबंधित ट्रेड में प्रशिक्षण और प्लेसमेंट के बारे में मार्गदर्शन दिया जाएगा।
लोकसभा सांसद रमेश बैस, कृषि एवं जल संसाधन मंत्री बृजमोहन अग्रवाल, लोक निर्माण मंत्री राजेश मूणत, आदिवासी विकास मंत्री केदार कश्यप, खेल एवं युवा कल्याण मंत्री भईयालाल राजवाड़े, तकनीकी शिक्षा विभाग की विशेष सचिव श्रीमती अलरमेलमंगई डी और राज्य कौशल विकास प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ. बसवा राजू सहित अनेक जनप्रतिनिधि मुख्यमंत्री कौशल विकास योजना के अंतर्गत कार्य कर रहे प्रशिक्षक और युवा बड़ी संख्या में उपस्थित थे।

.

यह भी देखे –  कौशल विकास रथ रवाना कर 12 अगस्त को मुख्यमंत्री करेंगे skill on wheels का भव्य शुभारंभ

Back to top button
close