Breaking Newsछत्तीसगढ़स्लाइडर

BIG BREAKING: कोरोना के बढ़ते मामलो को देखते हुए प्रदेश के कुछेक जिलों को किया जा सकता है LOCKDOWN… CM बघेल आज वीडियो कांफ्रेसिंग के जरिए करेंगे कोरोना संक्रमण से बचाव और उपचार की समीक्षा…

रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज दोपहर प्रदेश में कोरोना संक्रमण से बचाव और उपचार की समीक्षा करेंगे। इस समीक्षा बैठक के बाद जिन जिलों में कोरोना के थोक में लगातार मामले बढ़ रहे है संभवत: उन जिलों को लॉकडाउन भी किये जाने की संभावना है। हालांकि लॉकडाउन लगाने को लेकर शासन या जिला प्रशासन द्वारा अभी तक कोई संकेत नहीं मिले है।

बघेल आज अपने निवास कार्यालय से वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से सभी कमिश्नर, कलेक्टर, आईजी,जिला पंचायतों के सीईओ, नगर निगम के आयुक्तों और मुख्य स्वास्थ्य एवं चिकित्सा अधिकारियों के साथ आयोजित बैठक में जिलेवार अस्पतालों, कोविड सेंटर और आइसोलेशन केंद्रों में उपलब्ध और ओक्यूपाइड बिस्तरों की संख्या, सिंप्टोमेटिक और एसिंप्टोमेटिक मरीजों की संख्या, जिलेवार प्रतिदिन औसत टेस्ट क्षमता, जांच रिपोर्ट में लगने वाले समय, रैपिड टेस्ट और आर टी पी सी आर टेस्ट की संख्या, पिछले 7 दिनों का दैनिक विवरण, दोनों प्रकार के टेस्टों के परिणामों, ऑक्सीमीटर की उपलब्धता, आवश्यक दवाओं की उपलब्धता, आईसीयू और वेंटिलेटर की उपलब्धता, कंट्रोल रूम और हेल्पलाइन की कार्यप्रणाली की समीक्षा करेंगे।

ज्ञात हो कि प्रदेश में सर्वाधिक कोरोना संक्रमण के मामले रायपुर जिले में है। इस जिले में कोरोना जांच में प्रतिदिन सैकड़ों नये संक्रमित मरीजों की पहचान की जा रही है। जिले में संक्रमितों की बढ़ती संख्या के कारण जिले के सभी शासकीय कोविड-19 अस्पतालों में बिस्तरों की कमी देखी जा रही है, जिसके चलते लोग अब निजी अस्पतालों की ओर रूख करने लगे है।

रायपुर जिले में बढ़ते मरीजों के आकड़ों को देखते हुए रायपुर जिले में लॉकडाउन लगने की ज्यादा संभावना बनी हुई है, हालांकि रायपुर जिले की तुलना में राजनांदगांव जिले में मरीजों की संख्या बहुत कम है बावजूद राजनांदगांव के जिला कलेक्टर ने कोरोना को बढऩे से रोकने के लिए नगर निगम क्षेत्र में सप्ताह भर के लिए व्यासायिक प्रतिष्ठानों को बंद करने के निर्देश दिए हुए है।

Back to top button
close