छत्तीसगढ़स्लाइडर

नक्सलियों ने रेता ग्रामीण का गला, फेंके पर्चे

दंतेवाड़ा। बड़ेगुडरा के चमरूपारा में बीती रात नक्सलियों ने एक ग्रामीण की धारधार हथियार से गला रेत कर हत्या कर दी। जानकारी के अनुसार यह कुआकोंडा थाना छेत्र का मामला है। बताया जा रहा है कि मौके पर नक्सली खून से सना पर्चा भी फेंक गए हैं। साथ ही मृतक पर जनविरोधी कार्य और पुलिस मुखबिरी का आरोप लगाया। मृतक का नाम लोकेश करटम निवासी चनरूपारा बड़ेगुडरा बताया जा रहा है।

यह भी देखें : VIDEO: जगदलपुर की मालती को मिला 2 लाखवां स्मार्टफोन 

Back to top button
close