VIDEOछत्तीसगढ़

VIDEO: जगदलपुर की मालती को मिला 2 लाखवां स्मार्टफोन

रायपुर। जगदलपुर की श्रीमती मालती देवनाथ को आज स्काई योजना के तहत 2 लाखवां स्मार्टफोन मिला। शुक्रवार को जब उसे इस बात की जानकारी मिली कि वह एक ऐसी भाग्यशाली महिला है, जिसे दो लाखवां स्मार्टफोन मिला, उसकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा। उसने गरीबों को स्मार्टफोन प्रदान करने की योजना के लिए मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वह स्वयं सिलाई का कार्य करती हैं और आज नए-नए फैशन के दौर में खुद को भी अपडेट रखना चाहती हैं।



श्रीमती मालती ने कहा कि नए-नए डिजाईन सीखने के लिए आज निश्चित तौर पर स्मार्टफोन एक सशक्त माध्यम है, किन्तु स्मार्टफोन खरीदने के लिए रुपए इकट्ठा करना आसान कार्य नहीं है। श्रीमती मालती ने बताया कि वह स्मार्टफोन खरीदने के लिए कई बार कोशिश करती रही, किन्तु इकट्ठे किए गए रुपए कहीं न कहीं खर्च हो जाते थे।

Join our WhatsApp Group

उसने कहा कि स्मार्टफोन रखने का उसका सपना मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने पूरा किया और अब वह इससे सिलाई के लिए नए-नए डिजाईन सीखेगी। स्मार्टफोन से वह अब ग्राहकों को भी कपड़े की डिजाईन ऑनलाईन भेजेगी।

यह भी देखें : बोफोर्स के दागदार, राफेल की बातें न करें : विष्णुदेव साय 

Back to top button
close