मनोरंजनवायरल

‘SEX’ को लेकर डेली सोप क्वीन ने दिया जवाब…होती है खुशी…

डेली सोप क्वीन एकता कपूर को अक्सर उनके शोज या फिल्मों के कॉन्टेंट को लेकर क्रिटिसाइज किया जाता है। एकता ने मुंबई में मीडिया इंटरैक्शन के दौरान अपने आलोचकों को जवाब दिया है। उनसे जब पूछा गया कि वह जो आलोचना सुनती हैं उस पर कुछ कहना चाहेंगी?

इस पर उन्होंने जवाब दिया, मुझे सेक्स दिखाकर बहुत खुशी होती है। ऑन-स्क्रीन सेक्स दिखाने में कोई समस्या नहीं है। हमें सेक्स से समस्या नहीं होनी चाहिए। मुझे अपने देश से समस्या है क्योंकि हमारे खाने के दांत दूसरे हैं और दिखाने के और। हमें बिना सहमति के सेक्स और सेक्स क्राइम से दिक्कत होनी चाहिए।



एकता आगे बोलती हैं, जहां तक अंधविश्वास की बात है तो नागिन एक फैंटेसी शो है। मुझे हैरी पॉटर और गेम ऑफ थ्रोन्स बहुत पसंद आया। हम वैसे इफेक्ट्स नहीं दे क्योंकि हमारा बजट उनके बजट का 1/100 है और जिस दिन हमें उनके जैसा बजट मिलेगा तो हम उनके लेवल को मैच करेंगे। हम स्टोरीलाइन में मजबूत हैं इसीलिए नागिन इतना हिट है। (एजेंसी)

यह भी देखें : बेवसाइट से होती थी कॉल गर्ल की बुकिंग….नंबर लगाते ही होटल में पहुंच जाती थी लड़कियां…मास्टर माइंड फरार 

Back to top button
close