छत्तीसगढ़
नक्सलियों ने जिंदल कंपनी के 3 वाहन फूंके

दंतेवाड़ा। जिले के फरसपाल ब्लॉक में बीती रात नक्सलियों ने जिंदल कंपनी की दो ड्रिल मशीन और एक बाइक को आग के हवाले कर दिया और मौके से फरार हो गए है। हालांकि पीडि़त पक्ष ने अब तक इस मामले की थाने में शिकायत दर्ज नहीं करवायी है।
बताया जा रहा है कि, जिस दो ड्रिलिंग मशीन को नक्सलियों ने आग के हवाले किया है वे सभी जिंदल कंपनी की हैं। जिंदल कंपनी का पंडेवार के पहाड़ी इलाकों में लौह अयस्क के सर्वे का काम चल रहा है, उसी काम में लगी दो ड्रिलिंग मशीन को नक्सलियों ने आगजनी की है। पहले तो नक्सलियों ने वाहनों का डीजल टैंक फोड़ा फिर उन्हें आग के हवाले कर दिया और फरार हो गए।