देश -विदेशसियासतस्लाइडर

NDA के हरिवंश सिंह बने राज्यसभा के उपसभापति, विपक्षी एकता में सेंध

नई दिल्ली। राज्यसभा के उपसभापति पद के लिए गुरुवार को मतदान हुआ। एनडीए के उम्मीदवार हरिवंश सिंह को इस चुनाव में बड़ी जीत हासिल हुई है। हरिवंश सिंह जेडीयू से राज्यसभा सांसद हैं। उन्होंने विपक्ष की ओर से कांग्रेस के बीके हरिप्रसाद को मात दी। हरिवंश के पक्ष में कुल 125 वोट पड़े तो वहीं बीके हरिप्रसाद के पक्ष में 105 वोट पड़े।



राज्यसभा के सभापति वैंकेया नायडू ने जैसे ही हरिवंश सिंह की जीत का ऐलान किया तभी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें उनकी सीट पर जाकर बधाई दी। विपक्ष के नेता गुलाम नबी आजाद ने भी उन्हें जीत की बधाई दी और मिलकर जनता के मुद्दों पर साथ काम करने की अपील की।

राज्यसभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नए उप-सभापति चुनाव के नतीजों के बाद कहा कि अगस्त क्रांति में बलिया की बड़ी भूमिका थी और हरिवंश सिंह वही से आते हैं।

यह भी देखें : पांच गलतियां, जिससे कांग्रेस हार गई उप-सभापति चुनाव, राहुल गांधी है जिम्मेदार!

Back to top button
close