छत्तीसगढ़सियासतस्लाइडर

PCC चीफ ने लिया तैयारियों की जायजा, राहुल करेंगे 10 को कांग्रेस के नए भवन का उद्द्घाटन

रायपुर। कांग्रेस के नए कार्यालय का 10 अगस्त को राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी उद्घाटन करेंगे। जिसे लेकर तैयारियों को दौर जारी है। गुरुवार को पीसीसी चीफ भूपेश बघेल ने भवन का निरीक्षण करते हुए तैयारियों की जायजा लिया। वे बुधवार को भी देर रात तक भवन में डटे हुए थे और हो रही तैयारियों की समीक्षा की है।



आज भी वे सुबह से ही भवन पहुंच गए थे। कांग्रेस की राजनीतिक बिसात अभी तक गांधी मैदान में स्थित भवन में ही बिछती आई है। अब इस बार के विधनासभा चुनाव में रणनीति शंकर नगर स्थित नए भवन में बनेगी।

यह भी देखें : 108-102 कर्मचारियों को मिला भारतीय एंबुलेंस कर्मचारी फेडरेशन का समर्थन, की यह घोषणा

Back to top button
close