क्राइमछत्तीसगढ़

इस शहर के चेम्बर अध्यक्ष के घर चोरों ने बोला धावा, बिना लॉक तोड़े ही पार कर दिए 3.5 लाख

कांकेर। कांकेर चेम्बर ऑफ़ कॉमर्स अध्यक्ष दिलीप खटवानी के घर चोरों ने धावा बोलकर अलमारी में रखे साढ़े 3 लाख रुपए चोरी कर लिए। घटना के समय घर में अध्यक्ष की मां मौजूद थी। इसके बावजूद चोर शातिर तरीके से घर में दाखिल हुए और अलमारी का लॉक तोड़े बिना रुपए लेकर भाग गये। पुलिस ने शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है।



जानकारी के मुताबिक चेम्बर ऑफ़ कॉमर्स अध्यक्ष दिलीप खटवानी का घर शहर के आदर्श नगर में है। अध्यक्ष दिलीप खटवानी और उनकी पत्नी मृत्यु संस्कार में गए हुए थे और घर पर दिलीप खटवानी की मां मौजूद थी। इसी दौरान चोर घर में दाखिल हुये। लेकिन चोरों ने बड़ी चालाकी से अलमारी में रखे लगभग साढ़े 3 लाख रुपये को चोरो ने चोरी कर घटना को अंजाम दिया खटवानी की मां ने कहा कि अलमारी पूरी तरह से लॉक था और चाबी कही और रही हुई थी । शिकायत पर पुलिस मामले की जांच के लिए डॉग स्क्वायड की मदद ले रही है।

ह भी देखें : इंदिरा का खून, प्रियंका Coming Soon, कांग्रेसियों ने सोशल मीडिया पर जारी किया पोस्टर 

Back to top button
close