देश -विदेश

500 करोड़ का आबकारी अधिकारी, मर्सडीज, ऑडी, तीन पेट्रोल पंप, लोकायुक्त का छापा

इंदौर। मध्यप्रदेश में लोकायुक्त पुलिस ने जिला आबकारी अधिकारी पराक्रम सिंह चंद्रावत के विजय नगर स्थित मकान और उज्जैन में पेट्रोल पंप सहित आठ स्थानों पर कार्रवाई की है। आबकारी अधिराकी के खिलाफ लगातार आय से अधिक संपत्ति की शिकायत मिल रही थी। लोकायुक्त पुलिस ने शुक्रवार सुबह परक्रम सिंह चंद्रावत के इंदौर, उज्जैन, धार और रतलाम के कई ठिकानों पर दबिश दी। कार्रवाई में इधकारी के इंदौर में स्थित दो पेट्रोल पंप सील कर दिए है। आबकारी अधिकारी के पास तीन लग्जरी कार, एक मर्सडीज और एक ऑडी कार मिली है। लोकायुक्त की टीम ने धार जिले में आबकारी विभाग का कार्यालय पूरी तरह से सील कर दिया है। बताया जा रहा है कि आबकारी अधिकारी के पास से 500 करोड़ रुपए की संपत्ति का खुलासा हो सकता है।

आबकारी अधिकारी बिना विभागीय अनुमति के स्विट्जरलैंड और फ्रांस की यात्रा भी कर चुका है। आरटीआई कार्यकर्ता राजेंद्र गुप्ता ने शपथ पत्र देकर चंद्रावत के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति की शिकायत की थी। अभी तक कार्रवाई में जो संपत्ति मिली है, उसमेें

  • पराक्रम सिंह के दो पेट्रोल पंप सील किए
  • 3 लग्जरी गाडिय़ां सील को सील किया गया
  • मर्सडीज, ऑडी, इनोवा गाड़ी जब्त
  • एचडीएफसी के सुखलिया शाखा में दो लॉकर
  • 10 बैंक खाते भी जब्त
  • इंदौर में 2 बंगले और दुकानें सील
  • रतलाम के जावरा में 6 वेयर हाउस सील
  • जावरा में 6 तेल टैंकर भी मिले
  • दो कंप्यूटर और हार्ड डिस्क जप्त?
  • भारी मात्रा में सोने चांदी के जेवरात

 

यहाँ भी देखे – 14 वर्षीय बच्ची को खींच कर ले जा रहा था अधेड़, महिला ने दिखाई हिम्मत, बच्ची की लाज बची, समाज ने किया सम्मान

Back to top button
close