VIDEOक्राइमछत्तीसगढ़

VIDEO : ATM कार्ड बदल कर ठगी करने वाले गिरोह के 4 सदस्य गिरफ्तार

रायपुर। राजधानी पुलिस ने एटीएम मशीन से पैसा निकालने में मदद करने का झांसा देकर एटीएम कार्ड बदल कर ठगी करने वाले गिरोह के 4 सदस्यों को धरदबोचा है। राजधानी क्राइम ब्रांच की टीम इस गिरोह का पर्दाफाश करते हुए बताया कि आरोपियों ने छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र, गुजरात, राजस्थान, हरियाणा, पंजाब समेत भारत के अन्य राज्यों में सैकड़ों घटनाओं को अंजाम दे चुके है।

आरोपियों ने बुजुर्ग और सीधे साधे व्यक्तियों को शिकार बनाते है। सभी आरोपी उत्तरप्रदेश के रहने वाले है। आरोपियों के पास से अलग-अलग बैंकों से 3 दर्जन से ज्यादा एटीएम कार्ड, नगदी 20 हजार 6 सौ रुपए और दो मोटर साइकिल बरामद किया गया है। आरोपियों ने रायपुर जिले के देवेन्द्र नगर, खमतराई, उरला, मौदहापारा थाना इलाके के 8 घटनाओं को अंजाम दिया।

यह भी देखें : हर्बल नट बीज की सप्लाई के नाम करोड़ों की ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश, तीन सदस्य गिरफ्तार

Back to top button
close